फतेहपुर सीकरी/आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार प्रातः श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ पीएम मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाडे कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर के आयोजन किया।

रक्तदान कर शिविर की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ,मंडल अध्यक्ष ओमकान्त डागुर,बिलसन, सीएचसी प्रभारी डॉ.राजकमल सिंह  बैंक के निदेशक डॉ सोनू दीक्षित ने संयुक्त रूप से की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने रक्तदान किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जितेंद्र फौजदार ने कहा कि आपकी रक्त की एक बूंद रोगी को जीवन दे सकती है इसलिए जीवन में रक्तदान अवश्य करें । इस दौरान प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अजय रंगीला, डॉ. सोनू दीक्षित, डॉ पियूष अग्रवाल, प्रधान गिरीश कुशवाह, भूपेन्द्र जादौन, प्रधान चंद्रशेखर लोधी, अनेक बघेल, हनी गोयल व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version