फतेहाबाद/आगरा: रविवार को भैंस बेचने आए किसान के साथ ठगी की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान और उसके बेटे को रास्ते में बहला-फुसलाकर साथ बिठा लिया और मौका मिलते ही जेब काटकर पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थाना नगला सिंधी फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी छोटेलाल पुत्र पोप सिंह रविवार को अपनी भैंस बेचने के लिए धिमश्री हाट में आए थे। उन्होंने भैंस को 50 हजार रूपए में बेचा और अपने 10 वर्षीय पुत्र अमित के साथ पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। जब दोनों पैतीखेड़ा मोड़ पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और कहा कि वे बाजिदपुर तक छोड़ देंगे।
किसान छोटेलाल और उनका बेटा उन पर भरोसा कर बाइक पर बैठ गए। कुछ दूरी तय करने के बाद बदमाशों ने पैतीखेड़ा के पास दोनों को उतारा और वहां से तेजी से बाजिदपुर डौकी की तरफ भाग गए ।जब छोटेलाल ने अपनी जेब में रखे रुपये देखे, तो पाया कि पेंट की जेब काटकर 50 रुपए गायब थे।घटना की सूचना पर थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता