फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अवंती चौराहे के पास भरापुर रोड के नजदीक बुधवार को एक दसड़क हादसा हो गया। किसी काम से फतेहाबाद आए बाइक सवार दंपती को एक अज्ञात वाहन ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद करते हुए एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई। बाद में एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला की पहचान गुलाब देवी पत्नी ऐदल सिंह तथा घायल पुरुष की पहचान ऐदल सिंह निवासी कदम कुर्रा, थाना नगला सिंघी के रूप में हुई है। दोनों किसी निजी कार्य से फतेहाबाद आए थे।
गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया है, जहां दोनों का इलाज जारी है।घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण धीमान ने बताया कि अभी तक इस दुर्घटना की कोई लिखित सूचना पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

