फतेहाबाद/आगरा। थाना निबोहरा पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और चोरी की योजना बना रहे एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि मौके से दो अन्य साथी फरार हो गए।

पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 नवम्बर 2025 को थाना निबोहरा पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग/गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति शाहवेद गेट से पहले लोहे के गेट के पास चोरी या लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त दिलीप उर्फ दुर्बेश पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम सराय एसर, थाना सिविल लाइन्स, जनपद इटावा को दबोच लिया।

मौके से दो आरोपी चंद्रभान पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बाबा का नगला थाना सिविल लाइन्स, जनपद इटावा तथा एक अज्ञात व्यक्ति निवासी जसवंतनगर जनपद फिरोजाबाद फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथियों के साथ आने-जाने वाले लोगों से लूट की वारदात करने की फिराक में था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद असलहे के आधार पर मु.अ.सं. 83/25 धारा 313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप उर्फ दुर्बेश थाना सिविल लाइन्स जनपद इटावा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा व फरारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

बरामदगी:

01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

वही पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री जय नारायण सिंह निरीक्षक अपराध मौ० आसिफ उपनिरीक्षक बादल चौहान, विजय कपाड़िया, कुँवरपाल सिंह, प्रवीन कुमार थाना निबोहरा, कमिश्नरेट आगरा)थाना प्रभारी जय नारायण सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version