फतेहाबाद/आगरा: कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत थाना डौकी पुलिस ने राहगीर की जेब काटने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 7500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी सतीश चन्द्र अपने गांव से आगरा जा रहे थे। रास्ते में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे रास्ता पूछा और लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। थोड़ी दूर ले जाकर दोनों ने वादी की जेब काटकर 50,000 रुपये चोरी कर लिये। इस संबंध में थाना डौकी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त तथा पूर्वी जोन के डीसीपी अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। 15 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाजिदपुर यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास से आरोपी गौरव पुत्र फूलन सिंह निवासी शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 7500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस भी बढ़ाई गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सुल्तान पुत्र चरन सिंह उर्फ चन्ना निवासी थाना बाह, आगरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जेब काटकर मिले 50,000 रुपये दोनों ने आपस में बांट लिये थे। बरामद रकम उसी का हिस्सा है, जबकि शेष राशि खर्च कर दी गई।
गिरफ्तार आरोपी गौरव का आपराधिक इतिहास काफी लम्बा है, जिसमें इटावा, फिरोजाबाद और आगरा जिलों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, चोरी, जुआ अधिनियम व महामारी अधिनियम सहित 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा, उ.नि. धनेश कुमार, उपनिरीक्षक अनुज नागर, समेत कांस्टेबल राजीव पाराशर व सुमित कुमार शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

