फतेहाबाद/आगरा। गांव रूपपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, गांव में गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

किसान दीपक पुत्र शिवकुमार ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भर रहा था, तभी तार गिरते ही उसने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रॉली में खाद भरने आए मजदूर जयप्रकाश पुत्र बेनीराम और पातीराम पुत्र सुरेश भी बाल-बाल बच गए।

ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर विद्युत लाइन के बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जेई शिव प्रसाद और लाइनमैन शैलेंद्र रतन वर्मा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द गांव की जर्जर लाइनों को बदले, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version