फतेहाबाद/आगरा। भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर तैनात एक लेखपाल के खिलाफ एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने लेखपाल पर गलत तरीके से काम करने और बिना पैसे लिए कोई कार्य न करने का आरोप लगाया है।
यह ज्ञापन तहसील फतेहाबाद की ग्राम पंचायत खंडेर के लेखपाल के विरुद्ध दिया गया।
यूनियन ने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, प्रदेश महासचिव अनिल शास्त्री, तहसील अध्यक्ष लवकुश निषाद और जिलाध्यक्ष कृष्ण ओझा सहित कई किसान मौजूद रहे।
मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल रिश्वत लिए बिना कोई काम नहीं करता है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

