वृंदावन। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रविवार को वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रज के साधु-संतों और पुरोहितों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान दिल्ली से वृंदावन तक 7 से 16 नवंबर तक निकलने वाली पदयात्रा को लेकर विस्तृत मंथन हुआ।

शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा का नाम “श्री बागेश्वर–बांकेबिहारी मिलन सनातन हिन्दू एकता” रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सभी धर्माचार्यों और संत समाज की सहभागिता आवश्यक है, जिससे इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जा सके।

बैठक कृष्ण कृपा धाम में आयोजित हुई, जिसमें 200 से अधिक साधु-संत, महंत और ब्रजवासी मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पदयात्रा के दौरान हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर लोगों को एकजुट किया जाएगा। साथ ही ब्रज क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version