रिपोर्ट 🔹जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान 

मुरैना/मप्र।  आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश राठौर ने अपने साथियों के साथ ए. वी. रोड स्थित न्यू कलेक्ट्रेट पर अपर कलेक्टर शुभम शर्मा जी को जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि बड़ोखर बस स्टैंड को शीघ्र विकसित कर सर्व सुविधा युक्त बनाने के उद्देश्य से आपसे आग्रह है कि मुरैना शहर में बढ़ती यातायात समस्या को ध्यान में रखते हुये अम्बाह – पोरसा मार्ग के लिये पूर्व से चिन्हित बड़ोखर बस स्टैंड पर सुविधाओं के अभाव में बस संचालकों को बसे संचालित करने में बहुत दिक्कत हो रही है, जिसके कारण बैरियल बस स्टैंड का उपयोग करते है।

इससे शहर से होकर यात्री वसे निकालने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है साथ ही वायपास रोड पर रूट डालने से लालोर फाटक पर घंटों जाम में वाहन फस जाने से यात्रीयो को गंतव्य तक पहुंचने में विलंब होता है जिसके कारण अंबाह- पोरसा क्षेत्र के लोगों को बहुत समस्याएं आती है इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उक्त रूट पर बसों के सुलभ संचालन और यात्रियों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुये सर्व सुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय, सुलभ काम्प्लेक्स और पीने के शीतल जल सहित पक्का बस स्टैंड अति शीघ्र विकसित कर शीघ्र संचालित कराने की कृपा करें,।

ताकि यात्रियों को सुविधा और शहरवासियों को जाम जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल सके इस अवसर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश राठौर के साथ जिला महासचिव निरंजन राठौर, रजक समाज समन्वय प्रकोष्ठ ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद रजक, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ राठौर मीडिया सह प्रभारी किशन राठौर उपस्थित रहे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version