फतेहाबाद/आगरा: सोमवार रात लगभग 12:30 बजे आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। माइलस्टोन नंबर-2 के पास एक डबल डेकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस में सवार 60 से 70 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी सुधीश शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। और घायलों को एस एन हॉस्पिटल आगरा इलाज के लिए भेजा गया। बस रसूलाबाद (कानपुर देहात) से दिल्ली जा रही थी।

सवारियों ने आरोप लगाया कि चालक नशे में था। उन्होंने बस रोकने के लिए कई बार कहा, लेकिन चालक नहीं माना और हाईस्पीड में बस दौड़ाता रहा, जिसके चलते यह हादसा हो गया। पुलिस ने बस को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version