आगरा। जनपद आगरा की तहसील किरावली की ग्राम पंचायत व मौजा जैंगारा के अन्तर्गत कदम खड्डी धार्मिक स्थल है, जिसकी कुल भूमि लगभग 20 वीघा है, जिसमें लगभग 5000 वृक्ष, निडर बाबा घोड़े पर सवार की लगभग 6 फुट लम्बी प्रतिमा स्थापित है। जिसकी देखरेख स्थानीय नागरिक करते थे, परन्तु अब काफी समय से उक्त स्थल की देखरेख नहीं हो पा रही है।

देखरेख न होने के कारण कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। पूर्व में कुछ साल वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थल की देखभाल की गयी थी, परन्तु अब वन विभाग द्वारा भी उसकी अनदेखी की जा रही है। समाजसेवी अरविंद चाहर ने डीएम साहब के नाम जिला मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उक्त कदम खड्‌डी धार्मिक स्थल को वनविभाग की देखरेख में स्थायी रूप से कर दिया जाये जिसमें हम सभी स्थानीय नागरिकों की सहमति है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप उक्त धार्मिक स्थल को सरकारी सम्पत्ति घोषित करते हुए उसकी देखभाल व जीर्णोद्धार व सौन्दर्गीकरण कराने का दायित्व वनविभाग को देने की कृपा करें। जिससे उसमें लगे वृक्षों के साथ-साथ लगी प्रतिमा की भी देखभाल हो सके और आम जनता उसे देखने के लिए आ सके।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version