आगरा। जनपद आगरा की तहसील किरावली की ग्राम पंचायत व मौजा जैंगारा के अन्तर्गत कदम खड्डी धार्मिक स्थल है, जिसकी कुल भूमि लगभग 20 वीघा है, जिसमें लगभग 5000 वृक्ष, निडर बाबा घोड़े पर सवार की लगभग 6 फुट लम्बी प्रतिमा स्थापित है। जिसकी देखरेख स्थानीय नागरिक करते थे, परन्तु अब काफी समय से उक्त स्थल की देखरेख नहीं हो पा रही है।
देखरेख न होने के कारण कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। पूर्व में कुछ साल वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थल की देखभाल की गयी थी, परन्तु अब वन विभाग द्वारा भी उसकी अनदेखी की जा रही है। समाजसेवी अरविंद चाहर ने डीएम साहब के नाम जिला मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उक्त कदम खड्डी धार्मिक स्थल को वनविभाग की देखरेख में स्थायी रूप से कर दिया जाये जिसमें हम सभी स्थानीय नागरिकों की सहमति है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप उक्त धार्मिक स्थल को सरकारी सम्पत्ति घोषित करते हुए उसकी देखभाल व जीर्णोद्धार व सौन्दर्गीकरण कराने का दायित्व वनविभाग को देने की कृपा करें। जिससे उसमें लगे वृक्षों के साथ-साथ लगी प्रतिमा की भी देखभाल हो सके और आम जनता उसे देखने के लिए आ सके।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल