बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने बुधवार को अपने निज निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार में सड़क, पेयजल, विकास के साथ ही जमीनी धरातल पर विकास के ठोस कार्य किये जा रहे हैं। यह पूंछे जाने पर कि क्या आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में मैंदान में उतरने का लक्ष्य है तो अंकुर वर्मा ने कहा कि यदि पार्टी मौका देती है तो निश्चित तौर पर वे तैयार हैं। यदि टिकट न मिला तो पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झांेक दूंगा।
भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरन्तर सभी मोर्चो पर विकास की ओर है और नागरिकों की आकांक्षायें पूरी हो रही है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version