जलेसर/एटा: जनपद एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की कथित बर्बरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक परिवार ने जलेसर के एसएचओ अमित कुमार, उप-निरीक्षक जयवीर सिंह और उनके साथ 14 अन्य पुलिसकर्मियों पर घर में जबरन घुसकर मारपीट करने, गंभीर चोट पहुंचाने, महिलाओं के साथ हाथापाई, गाली-गलौज, तोड़फोड़ और जान से मारने (एनकाउंटर) की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एटा से मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
तड़के 3:50 बजे की घटना
प्रार्थी फैसल कुरैषी पुत्र श्री सकील कुरैषी, निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना जलेसर ने एसएसपी एटा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना आज दिनांक 30.10.2025 की सुबह 3:50 बजे हुई। जब वह और उनके परिजन घर पर सो रहे थे, तभी एसएचओ अमित कुमार, उ0नि0 जयवीर सिंह और 14 अन्य पुलिसकर्मी उनके घर आए।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आते ही दरवाजे पर लात मारी और सब्बल (बेंचा) से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर आते ही परिवार के सदस्यों को माँ-बहन की भद्दी गालियां दी गईं।
राइफल तानी, बड़े पापा गंभीर घायल
फैसल कुरैषी के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने बिना किसी जानकारी के फैसल, उनके पिता सकील कुरैषी और बड़े पापा पप्पू कुरैषी के सिर पर राइफल तान दी। उन्होंने पप्पू कुरैषी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनके सिर में काफी गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहा। मारपीट का एक वीडियो क्लिप भी प्रार्थी ने एसएसपी को दिए गए पत्र के साथ संलग्न किया है।

फैसल ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बड़ी माँ नसरीन, माँ नाजरीन और बहनें मुस्कान व सानिया के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं।
तोड़फोड़ और एनकाउंटर की धमकी
चीख-पुकार सुनकर जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए, तो दो कांस्टेबल ने दरवाजे पर खड़े होकर किसी को भी अंदर नहीं आने दिया। इसी बीच, पुलिसकर्मियों ने पप्पू कुरैषी के साथ कथित तौर पर फिर से मारपीट की, जिससे वे मरणासन्न अवस्था में जमीन पर गिर पड़े।
शिकायत में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने घर में रखे सामान और अलमारी की तोड़फोड़ की और कपड़े आदि घर में इधर-उधर बिखेर दिए। प्रार्थी का सबसे गंभीर आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी परिवार के सदस्यों का “एनकाउंटर करने की धमकी” देकर मौके से गए।
गंभीर हालत में आगरा रेफर
मोहल्ले के लोग आनन-फानन में घायल पप्पू कुरैषी को जलेसर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल आगरा रेफर कर दिया गया। वर्तमान में पप्पू कुरैषी का इलाज शाह हास्पीटल, 100 फुटा रोड, टेड़ी बगिया, आगरा में चल रहा है।
पीड़ित परिवार ने एसएसपी से अपनी रिपोर्ट दर्ज करने और जनपद स्तर से एक टीम गठित कर इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता