लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की बदहाल सड़कों और “गड्ढा मुक्ति अभियान” को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक अखबार में प्रकाशित सड़क की तस्वीर साझा की, जिसमें सड़क पूरी तरह गड्ढों से भरी हुई दिखाई दे रही है। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा—

“उप्र भाजपा राज में ‘गड्ढा मुक्ति’ के हज़ारों करोड़ का फ़ंड डकारने के बाद ये है सड़कों का हाल। भाजपा सरकार का बस चले तो इस सड़क पर हिचकोले खाने के लिए भी टोल लगा दे। भ्रष्टाचार ने विकास के ऊपर मिट्टी डाल दी है। भाजपा जाए तो सड़क बन जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के राज में विकास कार्य सिर्फ कागज़ों पर ही दिखाए जाते हैं, जबकि ज़मीनी सच्चाई जनता रोज़ झेल रही है।


बरसात में और बिगड़ी हालत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों की सड़कों की हालत और खराब कर दी है। जगह-जगह गड्ढे भर जाने और जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर की मुख्य सड़कों तक हालात खराब हैं।

भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का आरोप

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सड़क निर्माण और गड्ढा मुक्ति के नाम पर हज़ारों करोड़ का बजट खर्च दिखा दिया, लेकिन हकीकत में न तो सड़कें सुधरीं और न ही जनता को राहत मिली। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का साफ उदाहरण है।

______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version