जैतपुर/आगरा: आगरा के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के ग्राम पुरा जोमर्द में पारिवारिक विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। पत्नी को लेने आए एक व्यक्ति को उसके साले ने कथित तौर पर गोली मार दी। घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जरारी निवासी 45 वर्षीय रामबरन पुत्र अतर सिंह अपनी पत्नी अनीता को लेने ससुराल आए थे। पत्नी को साथ ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते हिंसा में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साले मोनू पुत्र भूरे सिंह ने तमंचे से रामबरन की जांघ में गोली मार दी। गोली लगते ही रामबरन लहूलुहान होकर गिर पड़े।

घटना के बाद ससुर भूरे सिंह, पत्नी अनीता सहित अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची खेड़ा राठौर पुलिस ने घायल रामबरन को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल की चिकित्सकीय रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version