जैतपुर/आगरा: आगरा के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के ग्राम पुरा जोमर्द में पारिवारिक विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। पत्नी को लेने आए एक व्यक्ति को उसके साले ने कथित तौर पर गोली मार दी। घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जरारी निवासी 45 वर्षीय रामबरन पुत्र अतर सिंह अपनी पत्नी अनीता को लेने ससुराल आए थे। पत्नी को साथ ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते हिंसा में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साले मोनू पुत्र भूरे सिंह ने तमंचे से रामबरन की जांघ में गोली मार दी। गोली लगते ही रामबरन लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना के बाद ससुर भूरे सिंह, पत्नी अनीता सहित अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची खेड़ा राठौर पुलिस ने घायल रामबरन को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल की चिकित्सकीय रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

