आगरा। थाना न्यू आगरा पुलिस ने 13 नवम्बर को एक घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई करीब पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दयालबाग निवासी राजू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ 29 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि राजू पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है और वह दो बार हाफ एनकाउंटर में घायल हो चुका है, इसके बावजूद उसने अपराध की दुनिया नहीं छोड़ी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 13 नवम्बर को न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई घर की चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशेवर चोर है और बंद मकानों को निशाना बनाता था।
थाना न्यू आगरा पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

