आगरा। नगर निगम की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह सोमवार को अचानक पश्चिमपुरी रोड पर निरीक्षण करने पहुंचीं। सड़क और नाले के कार्यों में चल रही कथित  अनियमितताओं को देखकर महापौर भड़क उठीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लीपापोती बंद करने के निर्देश देते हुए सख्त लहजे में पूछा कि पहले से पूर्ण कार्यों को दोबारा क्यों कराया जा रहा है?

महापौर ने सवाल खड़ा किया कि नाले और इंटरलॉकिंग के जिन निर्माण कार्यों को अधिकारी कागजों में पहले ही पूरा दिखा चुके हैं, वे फिर से जमीन पर क्यों कराए जा रहे हैं? उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के धन की बंदरबांट बर्दाश्त नहीं किया  जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि यह काम किस टेंडर या किस मद में स्वीकृत हुआ है, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने काम को तत्काल रोकने के आदेश दिए।

गौरतलब है कुछ दिनों पहले आयोजित सदन में पार्षदों ने सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने पार्षदों की एक जांच कमेटी गठित की थी, जिसने रविवार को अपनी जांच आख्या सौंप दी है। रिपोर्ट में थर्ड पार्टी जांच कराने की संस्तुति भी दी गई है। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने साफ कहा कि वे पूरे मामले में थर्ड पार्टी जांच से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कोई कितना भी षड्यंत्र रच ले, इस बार भ्रष्टाचारी नहीं बच पाएंगे।

महापौर आज होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने वाली हैं, जिससे मामले की  उच्चस्तरीय जांच की संभावना और मजबूत हो गई है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version