आगरा: सर्दी के कहर से आश्रयहीन और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए क्षत्रिय सभा दयालबाग ने एक बार फिर मानवीय पहल की है। स्वर्गीय राजेंद्र सिंह चौहान (पूर्व अध्यक्ष) की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित इस निःशुल्क रैन बसेरे का शुभारंभ 25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे खंदारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे किया गया। यहां सर्द मौसम में लोगों को सुरक्षित और गर्म आश्रय उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान, विधायक एत्मादपुर (भाजपा) ने इस नेक कार्य की सराहना की और क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह परमार ने की, जबकि संचालन महामंत्री धर्मेंद्र सिंह जादौन ने किया। आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
समापन पर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परमार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षत्रिय सभा दयालबाग भविष्य में भी समाजहित के ऐसे कार्य जारी रखेगी।

