कागारौल /आगरा। ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल व कस्बा कागारौल में थाना अध्यक्ष अंकुर मलिक के नेतृत्व में चला पैदल गश्त व सघन चेकिंग अभियान। त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष अंकुर मलिक ने पुलिस टीम के साथ मुख्य बाज़ारों, गलियों और चौराहों पर पैदल मार्च किया।

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई।पुलिस ने लोगों से शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और पुलिस पर विश्वास जागृत करने का संदेश दिया गया।

थाना प्रभारी अंकुर मलिक ने कहा –त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में तैनात है ताकि लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मना सकें। पुलिस टीम ने सड़कों पर पैदल गश्त कर दिया सख्त संदेश,कागारौल में कानून का राज और अमन-शांति कायम रहेगी।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version