आगरा। शेयर मार्केट में आईपीओ (IPO) के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने साहस दिखाते हुए अपने साथियों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सिकन्दरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, निवासी चन्द्रपुरी कॉलोनी, मथुरा ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2025 को उनके परिचित हसन अब्बास ने फोन कर शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का दावा किया। इसी बहाने हसन ने उन्हें आगरा के सिकन्दरा चौराहे के पास बुलाया।

पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और अपने घर से 7 लाख रुपये नकद लेकर सिकन्दरा पहुंच गया। यहां ओवरब्रिज के आगे बोदला रोड पर हसन अब्बास, जगवीर और शीलेष से मुलाकात हुई। तीनों ने शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर पूरी रकम अपने कब्जे में ले ली और वहां से चले गए।

कुछ ही देर बाद पीड़ित को ठगी का शक हुआ। उसने तुरंत अपने परिचितों को फोन कर बुलाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। दोपहर करीब चार बजे प्राची टावर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बाबूजी चौराहे पर तीनों आरोपी दिखाई दिए। पीड़ित और उसके साथियों ने राहगीरों की मदद से तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें जगवीर सिंह के पास से ₹50,000 नकद, शीलेष कुमार के पास से ₹50,000 नकद और हसन अब्बास के पास से ₹23,000 नकद बरामद हुए। इसके अलावा शीलेष कुमार के पास से ₹5,40,000 की रकम बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा करने की रसीद भी बरामद की गई है, जो ठगी की रकम से संबंधित बताई जा रही है।

पीड़ित द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को बरामद नकदी और दस्तावेजों के साथ थाना सिकन्दरा लाया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उन्होंने इस तरह की ठगी अन्य लोगों से भी तो नहीं की है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version