आगरा: गोयनका साहित्य अकादमी द्वारा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव साहित्य, फिल्म और संगीत की अनोखी त्रिवेणी बहाएगा। दो दिवसीय इस महोत्सव में गीत-ग़ज़ल, कविता, शायरी, सिनेमा, शिक्षा और प्रशासन से जुड़े विविध सत्रों का आयोजन होगा।

स्टार्स की चमक उत्सव में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव, फिल्म गीतकार पंछी जालौनवी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लेखक डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विदेशी शायरा डॉ. वाला जमाल और कपिल शर्मा शो फेम शायरा मुमताज़ नसीम की मौजूदगी इसे यादगार बनाएगी।

संयोजक पवन आगरी और समन्वयक पुनीत वशिष्ठ ने आमंत्रण पत्र विमोचन में बताया कि उत्सव 10 जनवरी (दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे) और 11 जनवरी (सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे) तक चलेगा। वरिष्ठ हस्तियों के साथ नए रचनाकार भी मंच साझा करेंगे। सत्रों का संचालन अनुराग मुस्कान, पंकज शर्मा, पीयूष पांडेय और डॉ. कुमार मनोज करेंगे।

उद्घाटन और सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान और डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय करेंगे। केंद्रीय कैबिनेट राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल सेलिब्रिटीज को सम्मानित करेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जैसे डॉ. हरिओम, पवन कुमार, डॉ. अखिलेश मिश्रा और आलोक यादव भी शामिल होंगे।

10 जनवरी के हाइलाइट्स

  • 2 बजे: उद्घाटन
  • 2.30 बजे: राजपाल यादव को गोयनका साहित्य रत्न अवार्ड
  • 3.30 बजे: गीत-ग़ज़ल का कारवां
  • 5.30 बजे: राजपाल यादव के साथ फिल्म, साहित्य व संगीत संवाद
  • 7 बजे: बुक लॉन्च व मोमेंटो सेरेमनी

11 जनवरी के हाइलाइट्स

  • 10.30 बजे: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड
  • विशेष सत्र: ‘कलम का पथ (सृजन से प्रशासन तक)’, ‘वायरल मंच के शब्द साधक’, ‘लेखनी के उभरते नक्षत्र’, ‘शायरी के सरताज’ और ‘ताजनगरी के चमकते सितारे’ आदि।

आयोजन समिति अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मार्गदर्शक पूरन डावर और संरक्षक सुरेशचंद्र गर्ग ने सभी साहित्य प्रेमियों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version