आगरा: विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को तहसील सदर क्षेत्र का औचक दौरा किया। उन्होंने आगरा दक्षिण और आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्रों के सुनवाई केंद्रों का निरीक्षण किया और जीआईसी (GIC) पचकुइयां में चल रही मैपिंग प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की।
मौके पर मतदाताओं से सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उन मतदाताओं से व्यक्तिगत बातचीत की जिन्हें 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग पूर्ण न होने के कारण नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने नायब तहसीलदारों (AERO) को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
- सभी सुनवाई केंद्रों पर बैठने की उचित व्यवस्था हो।
- पीने के पानी की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे।
- केंद्रों के बाहर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर प्रक्रिया की जानकारी प्रसारित की जाए।
BLO और सुपरवाइजरों को कड़े निर्देश
डीएम ने बीएलओ (BLO) और सुपरवाइजरों को सख्त लहजे में कहा:
- लंबित नोटिसों का शत-प्रतिशत निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाए।
- “लक्ष्य यह है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।”
मतदाताओं के लिए जरूरी सूचना
जिलाधिकारी ने अपील की है कि जिन मतदाताओं को नोटिस प्राप्त हुए हैं, वे तुरंत अपने नजदीकी सुनवाई केंद्र पर पहुंचें। मैपिंग के लिए निम्नलिखित में से केवल एक पहचान पत्र साथ ले जाना पर्याप्त होगा:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
इन दस्तावेजों के साथ केंद्र पर पहुंचने से नोटिस का तत्काल निस्तारण हो जाएगा और आगामी निर्वाचनों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
विशेष अभियान की याद दिलाई
जैसा कि पहले घोषित किया गया था, 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को विशेष मतदाता अभियान चलेगा। इस दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी BLO अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। फॉर्म-6 (नया नाम जुड़वाना), फॉर्म-7 (नाम कटवाना) और फॉर्म-8 (सुधार) निःशुल्क उपलब्ध होंगे।
यह दौरा और निर्देश SIR अभियान को समयबद्ध और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

