आगरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 में आगरा जिले को नई पहचान दिलाते हुए 86-एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 395 प्रा.वि. नगला बेल, कक्ष संख्या-2 की बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) शीला देवी ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने अपने बूथ पर मौजूद 500 में से 500 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन समय से पहले पूर्ण कर जिले में सर्वाधिक तेज़ व प्रभावी कार्य करने वाली बीएलओ का स्थान प्राप्त किया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण का प्रेरक उदाहरण है। शीला देवी को इस उपलब्धि के लिए जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। बीएलओ शीला देवी ने बताया कि कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 2003 की मतदाता सूची का 2025 की सूची से पूर्व-मिलान कर मतदाताओं के क्रमांक पहले ही नोट कर लिए थे। गणना प्रपत्र मिलते ही उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर दोनों प्रतियों में प्रपत्र वितरित किए, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
उन्होंने सभी 500 प्रपत्रों को संकलित करने के साथ-साथ BLO ऐप पर तत्काल डिजिटाइज भी कर दिया, जो पूरे जिले में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। इस बीच जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज सभी बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए । जहां बीएलओ, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने प्रपत्र समय से भरें, जिससे जिले की मतदाता सूची को अधिकतम शुद्ध और अद्यतन बनाया जा सके।

