छात्राओं को शान द्वारा महिला शक्ति के फेस फाइव के अंतर्गत सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को लेकर की गई चर्चाएं

फतेहपुर सीकरी/आगरा। लाल रामचरण बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के बीच पुलिस विभाग के एसीपी, प्रभारी  निरीक्षक  तथा महिला सब इंस्पेक्टर पहुंची, उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के फेस 5 में नारी शक्ति जागरूक अभियान में छात्रों को अपने अधिकार तथा कानून के प्रति जानकारियां उपलब्ध की गई  ।
    

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं को निडर होकर विद्यालय तथा शिक्षण संस्थानों में जाने  आने में किसी शोहदे के द्वारा परेशान किया जाता है तो गोपनीय ढंग से उस पर पुलिस विभाग कार्रवाई करते हुए शोहदे को जेल भेजने का कार्य करती है।


   

एसीपी गौरव सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज देश में महिलाएं हमारी माता बहने निडर होकर घर से बाहर शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्य कर रही हैं। विविध विभागों में उच्च अधिकारी के रूप में आसीन हैं आप सभी बालिका निडर होकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार का नाम रोशन करें। तथा उन्होंने कानून के संबंध में भी जागरूकता दी।

प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह द्वारा भी छात्राओं को महिलाओं के लिए बनाए गए कानून और अधिकार के संबंध में जानकारियां दी। कार्यक्रम में कुमारी स्वामी कल्पना शर्मा श्रीमती स्वाति महिला सब इंस्पेक्टर मौजूद रही। कॉलेज प्रबंधन राकेश कुमार मित्तल संजय मित्तल, प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र रावत,सौरभ, गीता मित्तल योगेश कुशवाहा, हेमलता शर्मा पूजा रेखा श्वेत सागर आदि आपका मौजूद रही।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version