📍समाचार सार-
किरावली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद अछनेरा चौराहे पर शव रखकर हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज मुकदमे में कवरेज करने गए पत्रकार भोजकुमार का नाम शामिल किए जाने पर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने शनिवार को एसडीएम किरावली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फर्जी नामजदगी हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मंगलवार को पत्रकार पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे।

🔥 पत्रकार की फर्जी नामजदगी पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का हल्ला बोल, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग!

रिपोर्ट 🔹गोविन्द पाराशर

किरावली/आगरा। थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद अछनेरा चौराहे पर शव रखकर किए गए प्रदर्शन में कवरेज करने गए पत्रकार भोजकुमार का नाम भी पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में घसीटने से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इसे मीडिया की आवाज दबाने की साजिश करार देते हुए शनिवार को तहसील परिसर किरावली में एसडीएम नीलम तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर फर्जी नामजदगी वापस नहीं ली गई और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

क्या है मामला?

13 जुलाई को थाना किरावली क्षेत्र के गोपऊ नहर पर अछनेरा के आरदया गांव के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। 14 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने अछनेरा चौराहे पर शव रखकर घटना के खुलासे की मांग करते हुए सड़क जाम किया। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। लेकिन 16 जुलाई को अछनेरा थाना पुलिस ने प्रदर्शन के संबंध में दर्ज मुकदमे में 17 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसमें पत्रकार भोजकुमार का नाम भी शामिल कर दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने चौतरफा वीडियोग्राफी के बावजूद बिना ठोस सबूत के निर्दोष लोगों के नाम जबरन जोड़ दिए।

संगठन का अल्टीमेटम

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सिकरवार ने कहा कि मंगलवार को जिले के पत्रकार पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने पत्रकार पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो सड़क से सदन तक आंदोलन होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में उपस्थित रहे

ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, संरक्षक ओमप्रकाश सविता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कमल बिहारी मुखिया,महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार, जिला उपाध्यक्ष नीलम ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष शिवम सिकरवार, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग,तहसील अध्यक्ष नीरज शुक्ला किरावली,तहसील अध्यक्ष देवेश शर्मा सदर,तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मोदी खेरागढ़,राजवीर शर्मा, अमित चाहर, शोएब सिद्दीकी, जीते ठाकुर,शेखर शर्मा, चौधरी अजयपाल, हरिओम रावत,धर्मेंद्र उपाध्याय, जगन प्रसाद,मनीष उपाध्याय, शुभम चाहर सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की है कि वह मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस मामले में सीधी बातचीत करेगे और निष्पक्ष जांच की माँग को दोहराएंगे और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।






Exit mobile version