कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल गांव दिगरौता में दो दिवसीय राम जी राम बाबा का प्रसिद्ध मेला 7 व 8 नवम्बर को दिन शुक्रवार और शनिवार को लगेगा। मेले की तैयारी में दुकानदार जुटे हुए हैं, यहां दूरदराज से भक्तजन दर्शन करने आते हैं।

मेले में कैमरों से निगरानी रहेगी और पुलिस बल भी मुस्तैद रहता है,यह जानकारी ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने दी।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version