फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के बरीपुरा स्थित अन्नपूर्णांेश्वरी गौशाला के स्थान स्थापना दिवस पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक संतोष सिंह गहलौत के आवास पर आयोजित की गई ।
बैठक में शामिल
समिति के अध्यक्ष स्वामी महेशानंद उदासीन ने बताया कि मकर संक्रान्ति के पर्व पर गौशाला के स्थापना दिवस का आयोजन भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया है। इसमें 5 हजार गौसेवको के लिए व्यवस्था की जाएगी ।
समिति के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह गहलोत ने बताया कि इसी दिन महाराज ब्रह्मलीन स्वामी बृजानंद जी (अवधूत) के निर्वाण दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और गौसंवर्धन के क्षेत्र में नवाचार के साथ साथ पर्यावरण में जन समुदाय की सहभागिता का अभियान प्रारंभ किया जाएगा ।
श्री अन्नपूर्णेश्वरी गौशाला एवं वृद्धाश्रम सेवा समिति, बरीपुरा फतेहाबाद आगरा की प्रबंध समिति की कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष स्वामी महेशानंद उदासीन, संजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष संतोष सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, राम कुमार गुप्ता, डाॅ के पी सिंह, राजेंद्र सिंह पुंढीर, सौदान सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह जादौन, हरि सिंह गहलौत, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, गोविंद सिंह गहलौत, रिषिपाल सिंह , नीरज शर्मा, राज कुमार गुप्ता, शुशील शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, कैप्टन पूरन सिंह तरकर, संजीव शर्मा , मनोज सिकरवार, धीरू सिकरवार उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

