ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक सपत्नीक ने निहारे सीकरी के ऐतिहासिक स्मारक

• दीवाने खास स्मारक पर पुलिस प्रशासन ने किया सम्मान
फतेहपुर सीकरी/आगरा । भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कड़ी सुरक्षा के बीच सपत्नीक सीकरी में बने लाल पत्थर से ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया। वीआईपी गेट दीवाने आम पर प्रशासन पुलिस ने पूर्व पीएम का स्वागत किया ।
पूर्व पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता नारायण के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच 11:30 बजे फतेहपुर सीकरी के वीआईपी गेट दीवाने पर पहुंचे जहां उपजिला अधिकारी राजेश कुमार , एसीपी ताज सुरक्षा ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ने स्वागत किया ।
सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों की जानकारी पुरातत्व विभाग के वीआईपी गाइड समसुद्दीन खान ने पूर्व पीएम व उनके साथ आए परिवार के लोगों को दी पूर्व पीएम में दीवाने खास ,खजाना महल ,तानसेन प्लेटफॉर्म ,पंचमहल, तुर्की सुल्तान महल ,बीरबल पैलेस, जोधा बाई पैलेस आदि के बारे में बारीकी से जानकारी स्मारक भ्रमण के तत्पश्चात पूर्व पीएम ने बुलंद दरवाजा परिसर स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर पहुंचे चादरपोशी कर विश्व में शांति और सौहार्द की दुआ की ।
चादरपोशी के पश्चात उन्होंने सूफियाना कव्वालियों का लुत्फ उठाया ।
ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने एशिया के सबसे बड़े द्वारा बुलंद दरवाजे का भी अवलोकन किया बुलंद दरवाजा पर फतेहपुर सीकरी के चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने फूलों का बुके भेंट कर उनका इस्तेमाल किया ।
इस दौरान ब्रिटेन के पूर्व पीएम व परिवार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
______________




