पुलवामा शहीदों की याद में हुआ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम

- पुलवामा शहीदों को 6वीं वर्षगांठ पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- भारत की भूमि कभी वीर विहीन नहीं रही है : डॉ. अर्चना प्रिय
- देश को भक्त, दानवीर और शूरवीरों की आवश्यकता : मोहित मराल गोस्वामी
मथुरा। पुलवामा में हुए देश के अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि हेतु मथुरा के बाद स्थित श्रीकृष्ण सरोवर, बी.एस.एफ. कैम्प में हिमांजलि फाउंडेशन एवं रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जवानों द्वारा देशभक्ति के तराने व वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी महाराज, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट डॉ. नीरज भारती, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सी.पी. सिंह, संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह, शहीद सोनपाल, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी महाराज ने कहा कि देश को भारत भूमि को भक्त, दानवीर और शूरवीरों की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने कहा कि भारत देश की भूमि कभी वीर विहीन नहीं रही है, समय समय पर यहां के वीर, वीरांगनाओं ने आगे आकर इस मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौक्षावर किए हैं। आज भी हम यदि संरक्षित हैं तो केवल अपने वीर जवानों के कारण ही हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश सदैव से पूरे विश्व की शान था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने आह्वान किया कि अपने बच्चों के दिलों में भी देशभक्ति की आग जलाएं और उन्हें वीर जवानों के किस्से कहानियां अवश्य सुनाएं, जिससे बच्चे हमारे अतीत को समझ सकें।
कार्यक्रम को सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट डॉ. नीरज भारती, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सी.पी. सिंह ने भी संबोधित किया। उप कमाण्डेंट ने कहा कि पुलवामा हमले के शहीदों को देश कभी भुला नही सकता। इस अवसर पर आयोजकों द्वा सभी अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राथमिक पाठशाला बाद के बच्चों द्वारा देश-भक्ति से ओत-प्रोत भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि रितेश गौतम व हिमांजलि फाउंडेशन एवं रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर ने सभी का आभार व्यक्त कर किया। कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम मथुरा की प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अल्का रानी, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, सब-इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल, विकास कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, चंदन सिंह तरकर, डॉ. विवेक प्रिय आर्य, गोपाल ठाकुर, राकेश सिसौदिया, गजेन्द्र लम्बरदार, नरेंद्र गोस्वामी एडवोकेट, उत्कर्ष प्रताप आर्य, पूजा सिसौदिया सहित बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं यूपी पुलिस के अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।




