इंजी सौरभ जैन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिल्ली प्रदेश महासचिव नियुक्त

दिल्ली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की संस्तुति मिलने के बाद सॅगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुखमाल जैन ने प्रमुख सामाजिक व्यक्तित्व तथा पत्रकार इंजी सौरभ जैन को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिल्ली प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है ।
स्मरणीय है कि चौदह जनवरी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर इंजी सौरभ जैन ने अत्यंत सक्रिय एवम्ं सराहनीय भूमिका निभाई थी । जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता सहित सॅगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान सचिव नरेश सक्सेना सहित आमंत्रित अतिथियों ने भी की थी ।
इंजी सौरभ जैन विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक सॅस्थाओ से जुडे है तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते है । विभिन्न समाचार पत्रों तथा दृश्य मीडिया के लिये काम करते हैं । सॅगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर इंजी सौरभ जैन ने आभार व्यक्त करते हुये दिल्ली मे शीघ्र ही सॅगठन विस्तार को जिला, तहसील,ब्लॉक स्तर तक ले जाने का सॅकल्प व्यक किया है ।




