20250313_094801
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
दिल्लीदेश / विदेशब्रेकिंग न्यूज़

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने किया 

• समाज मे समन्वय स्थापित करने का महती कार्य करता है मीडिया - राम निवास गोयल • सॅकल्प ही सिद्धि तक पहुंचाते है - देवी प्रसाद गुप्ता

IMG-20250114-WA0769
IMG-20250114-WA0771
IMG-20250114-WA0764
IMG-20250114-WA0772
IMG-20250114-WA0767
IMG-20250114-WA0770
IMG-20250114-WA0773
IMG-20250114-WA0765
IMG-20250114-WA0768

पत्रकार के बिना समाज व सरकार के बीच सामंजस्य और दिशा प्रदान करना असम्भव – राम निवास गोयल

नई दिल्ली।  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन आज 8/51 रामनगर विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल  ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। साथ ही कहा कि पत्रकार समाज का वह महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज व सरकार के बीच सामंजस्य और दिशा प्रदान करना असम्भव है। पत्रकारिता ही गाँव की गलियों से देश की राजधानी तक दिशा प्रदान करता है। राम निवास गोयल ने दिल्ली व विभिन्न स्थानों से आये पत्रकारों का शाल उढाकर सम्मानित भी किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता नरेश सक्सेना ने वटवृक्ष रूपी ग्रापए की यात्रा व उपलब्धियों के साथ ही राष्ट्रीय विस्तार पर प्रमुखता से अवगत कराया।

पश्चिम बंगाल व विहार प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने मां सरस्वती वन्दना की स्थापना कैसे हुई पर अपना प्रकाश डाला।

स्वामी राजेश्वरानंद जी ने कहा कि नारदजी पत्रकारिता का अनूठा उदाहरण है कैसा भी बेस हो कैसी भी परिस्थितियां हों वह हर जगह पहुँच कर अपनी खबरें निकाल समाज को भविष्य की दिशा प्रदान करता है।

कार्यक्रम में पधारे समस्त पत्रकार साथियों प्रदेश व राष्ट्र के पदाधिकारियों, स्थानीय विधायक ओम् प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र महाजन विधायक एवं चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी, चन्द्र प्रकाश शर्मा ने पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार में हर सहयोग ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार में देने का आस्वासन दिया।

दिल्ली के अध्यक्ष सुखमाल जैन व हरियाणा के संयोजक सुनील जांगडा के अध्यक्ष की घोषणा कर सदस्यता अभियान प्रारंभ कर ब्लाक, तहसील जिला, मण्डल व प्रदेश इकाई का विधिवत् गठन कर शपथग्रहण समारोह करेंगे।

20250307_233348
1741370031575
1741370205591

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव/ प्रभारी राष्ट्रीय विस्तार महेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम गढ़वार से चलकर पूरे देश में इस की शाखाओं का विस्तार होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश और सभी पत्रकार पूरे देश के देवी प्रसाद गुप्ता जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रापए ने स्थापना समय से अभी तक ग्रामीण पत्रकार मझले पत्रकार, शहरी पत्रकार किस पत्रकार संगठन जुड़ा है ग्रापए का सदस्य है अथवा नहीं ।

ग्रापए के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद सचिन त्यागी, व गौतम बुद्ध नगर से धीरेन्द्र अवाना, महाराष्ट्र प्रभारी प्रदीप पांडेय, उत्तराखंड व हरियाणा प्रभारी डॉ नरेश पाल सिंह, डॉ आलम फरीदी, आर्यनंदिनी, डॉ अनीता भदौरिया, योगेश कौशिक, गौरव गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, लक्ष्मी सुशील भारद्वाज सहित दिल्ली के अनेक पत्रकारों ने भाग लिया।

दिल्ली प्रदेश के संयोजक सुखमाल जैन के संयोजन में हुए कार्यक्रम में पधारे समस्त पत्रकार साथियों प्रदेश व राष्ट्र के पदाधिकारियों, राजनीतिक साथियों का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

ओम् प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र महाजन विधायक एवं चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी, चन्द्र प्रकाश शर्मा  ने पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार में हर सहयोग देने का आस्वासन दिया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव/राष्ट्रीय प्रभारी विस्तार महेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम गढ़वाल से चलकर पूरे देश में इसकी शाखों का विस्तार होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश और सभी पत्रकार पूरे देश के देवी प्रसाद गुप्ता जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी ने कहा कि पत्रकार समाज आईना है जिस प्रकार का पत्रकार समाज को आईना दिखाएगा समाज की संरचना उसी रूप में होगी जैसा वह दिखायेगा।

___________________________

📍रिपोर्ट 🔹शंकर देव तिवारी

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button