20250313_094801
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
उत्तर प्रदेशमथुरा

दीर्घकालीन सेवा के लिए दीपक कुमार बैंकर को पुलिस महानिदेशक का डिस्क और प्रशंसा पत्र मिला

IMG-20250114-WA0769
IMG-20250114-WA0771
IMG-20250114-WA0764
IMG-20250114-WA0772
IMG-20250114-WA0767
IMG-20250114-WA0770
IMG-20250114-WA0773
IMG-20250114-WA0765
IMG-20250114-WA0768

मथुरा। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दीपक कुमार बैंकर को उनके द्वारा की गई सराहनीय एवं दीर्घ कालीन सेवा तथा पुलिस प्रशासन को दिए सहयोग के लिए अग्निशमन नागरिक सुरक्षा होमगार्ड विभाग के पुलिस महानिदेशक के द्वारा ब्रांज डिस्क और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है।उन्हें यह सम्मान यमुना नदी में बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने और मदद प्रदान करने के लिए एवं शहर के बाजारों में हुए अग्निकांड के दौरान लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने व यम द्वितीया, मुड़िया पूर्णिमा, राधा अष्टमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यातायात व्यवस्था बनाने के अलावा खोये हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और शासन के कल्याणकारी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा सहयोग करने के कारण दिया गया है।
नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक जसवंत सिंह एवं सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह के द्वारा पिछले दिनों डिस्क और प्रशंसा पत्र दिया गया।दीपक कुमार बैंकर को दिए डिस्क और प्रशंसा पत्र को लेकर सिविल डिफेंस के मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल ब्रजवासी, डिप्टी चीफ वार्डेन कल्यान दास अग्रवाल “ब्रजवासी”, डिवीजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, स्टाफ ऑफिसर दीपेश कुमार, घटना नियंत्रण अधिकारी सचिन अग्रवाल, मुकेश तिवारी, पोस्ट वार्डेन अशोक यादव, अनिल कुमार चतुर्वेदी, एडवोकेट मुनव्वर बेग आदि ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय का आभार जताया है।
ब्रज से संस्थान,वृन्दावन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने प्रमुख समाजसेवी दीपक कुमार बैंकर को मिले सम्मान के लिए आभार करते हुए प्रभु से उनके उज्ज्वल, मंगलमय व दीर्घ जीवन की कामना की है।

Rahul Gaur Mathura

20221012_124519

Related Articles

Back to top button