Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
उत्तर प्रदेशमथुरा

उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय व जिला कारागार का किया निरीक्षण

IMG-20250114-WA0769
IMG-20250114-WA0771
IMG-20250114-WA0764
IMG-20250114-WA0772
IMG-20250114-WA0767
IMG-20250114-WA0770
IMG-20250114-WA0773
IMG-20250114-WA0765
IMG-20250114-WA0768

मथुरा। देवेन्द्र शर्मा, मा० अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान मा० अध्यक्ष जी द्वारा पीकूवार्ड को बेहतर एवं बाल मित्र बनाने के निर्देश दिये गये, साथ ही वन स्टाप सेन्टर यूनिट-द्वितीय के लिये चिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया गया।
तत्पश्चात जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण किया गया तथा महिला बन्दिओं के साथ निवासरत उनके बच्चों के विषय में जानकारी ली गयी एवं उनके चहुमुखी विकास हेतु जेल अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष जी द्वारा नवादा स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोदभराई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

माननीय अध्यक्ष जी ने कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में बाल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। डा० देवेन्द्र शर्मा, मा० अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा कहा गया कि राज्य बाल आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के समूलनाश हेतु “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं दण्डात्मक कार्यवाही की करायी जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक अरबो रूपयों की मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है। प्रदेश के विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में स्थिति नशीले पदाथों की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है। आयोग द्वारा पूरे प्रदेश को वर्ष 2025 तक बाल विवाह मुक्त कराये जाने का संकल्प लिया गया है। बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में संप्लित बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा एवं बाल कल्याण कारी योजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

1738468268763
1738468186000


श्री प्रभात कुमार चन्द्र जिला आबकारी द्वारा बताया गया कि मा० राज्य बाल आयोग के निर्देशन में जनपद के सभी शतप्रतिशत शराबों की दुकानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवा दिये गये। साथ 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शराब की विक्री करने पर प्रतिबंद लगाया गया है।
श्रीमती बुद्धि मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, अधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य विभागों से आये कर्मचारीगणों का स्वागत किया गया तथा अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें बच्चों कुपोषण से मुक्त करना, गर्भवति महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना आदि प्रमुख योजनाऐं सम्मिलित हैं। श्री अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह एक युद्ध नशे विरूद्ध 1000 स्टीकर छपवायेंगे तथा ए०एच०टी०यू०, मथुरा के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करायेंगे।

श्रीमती किरन चौधरी जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह नशा मुक्ति के निरूद्ध जागरूकता हे शीघ्र ही एक वृहद कार्यक्रम आयोजन करेंगी।श्री विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब बाल विवाहो की सूचना पर शतप्रतिशत नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड के 160/सामान्य के 503) एवं स्पॉन्सरशिप योजनाओं से निश्रारित बच्चों को लाभान्वित किया गया है। आगे भी यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। इसके उपरान्त बैठक में उपस्थित मा० अध्यक्ष जी एवं समस्त विभागाध्यक्षों को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Rahul Gaur Mathura

20221012_124519

Related Articles

Back to top button