20250313_094801
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
अपराधउत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज: SRN अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने मां के सामने तीमारदार को बेरहमी से पीटा

IMG-20250114-WA0769
IMG-20250114-WA0771
IMG-20250114-WA0764
IMG-20250114-WA0772
IMG-20250114-WA0767
IMG-20250114-WA0770
IMG-20250114-WA0773
IMG-20250114-WA0765
IMG-20250114-WA0768

प्रयागराज। जिन डॉक्टरों को भगवान समझ कुन्नी देवी बांदा से एसआरएन अस्पताल अपने बहू के इलाज के लिए आई थी उन्हीं डॉक्टरों ने मिलकर उसके बेटे को बेरहमी से पीटा.

सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगो मिलकर एक शख्स को पीटते नजर आ रहे है। वीडियो प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांदा से मरीज का इलाज कराने आये तीमारदारों को यहां के डॉक्टरों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी।इसमें दिख रहा है कि अस्पताल में युवक की जमकर पिटाई की जा रही है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। देर रात खबर लिखे जाने तक कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार शाम को एसआरएन वार्ड-12 में रिपोर्ट दिखाने को लेकर जूनियर डॉक्टरों और तीमारदार के बीच बहस हो गई। मामला इस कदर बिगड़ा कि इनमें आपस में हाथापाई शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस पहुंची।

20250307_233348
1741370031575
1741370205591

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बांदा के थाना बबेरू ग्राम साथी की रहने वाली कुन्नी देवी अपने बेटे अंकित पटेल, भतीजे रोहित के साथ बहू सुमन का इलाज कराने एसआरएन आईं थीं।

रविवार रात घर की सीढ़ियों से गिरने के कारण सुमन के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। देर शाम रोहित वार्ड-12 नंबर में रिपोर्ट और दवा दिखाने के लिए गया। इसी बीच डॉक्टरों से उसकी मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि वार्ड में ही लात घूंसे चलने लगे। लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। बचाव कर रही कुन्नी देवी को भी चोटें आई हैं। अपने सामने बेटे अंकित व भतीजे रोहित को पिटता देख कुन्नी देवी बेहोश हो गईं।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना पर कांस्टेबल राघवेद्र सिंह व हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस की टीम ने पाया कि तीमारदार से हाथापाई हो रही है। पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। करीब 12 से 15 अज्ञात डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप है। जांच में पता चला है कि रिपोर्ट दिखाने के लिए कमरे में घुसने से मना करने पर हंगामा हुआ है। मामले में हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button