
- रिपोर्ट – ओमप्रकाश साहू
भीलवाड़ा/राजस्थान: शहर में आज दूधाधारी मंदिर से नर्बदेश्वर महादेव,नेहरू विहार मंदिर तक निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा का तेली समाज शिव मंदिर के बाहर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया इसके साथ ही खटीक समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का भी बकता बाबा मंदिर के बाहर पुष्प वर्षा करके बहुत ही जोरदार और शानदार स्वागत किया।
इसके पश्चात कावड़ यात्रा मार्ग में नेहरू विहार स्थित #राज_मिष्ठान_भंडार प्रतिष्ठान पर गोपाल जी आसरवा (हलवाई साहब) द्वारा गुलाब शरबत की व्यवस्था की गई। जहां सभी समाज बंधुओ और महिलाओं ने कावड़ियों का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत करके, यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों और कांवड़ियों को गुलाब शरबत वितरित किया। इस मौके पर राजू आसरवा ने सभी समाज बंधुओ का और कावड़ यात्रा के संचालन कर्ताओं का दुपट्टा पहना कर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
इस मौके पर तेली समाज के भामाशाह रामसुख जी पंडियार, ज्ञान जी मांदरिया, अखिल भारतीय तेली महासभा के युवा जिला अध्यक्ष प्यारेलाल जी अगवाल, नोहरा विकास सेवा समिति के सदस्य कालू जी सोनवा, राजू जी दिया, समाजसेवी महावीर जी सोनावा, धनराज जी कसोदनिया, राजू जी आसरवा, प्रभु जी बात्रा, अभिषेक अगवाल, निर्मल आसरवा, पवन आसरवा, देबू जी डगवाल, लक्ष्मण जी खलखुंवा, हेमराज मंदारिया, सोनू आसरवा, किशन जी चेचानी, सत्तू गाडरी, सागर जेठानी, सुरेश लोहार, राजवीर सिंह, गोपाल वैष्णव, भोलेराम जी, अनील शर्मा,कमलेश सहाडिया उपस्थित रहें।….




