फतेहाबाद के जमुना गली में स्टेशनरी की दुकान से हुई चोरी के मामले में आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार

- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के जमुना के लिए स्थित एक स्टेशनरी दुकान से बीती रात चोरी हो गई थी। इस मामले में दुकान पर काम करने वाला युवक ही चोर निकला।पुलिस ने उसे माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के जमुना गली स्थित राणा मार्केट में योगेंद्र सिंह की स्टेशनरी एवं बिजली के सामान की दुकान है । बीती 2 अगस्त की रात को उनकी दुकान पर काम करने वाला दयाराम उर्फ नेता पुत्र राम खिलाड़ी निवासी मीठपुरा कॉपी, किताबों को एक बोरी में भरकर चंपत हो गया।
पीड़ित द्वारा इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को आरोपी को घटनास्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया । इसके कब्जे से काफी ,किताबों से भरा हुआ एक बोरा बरामद किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।




