स्कूटर सवार मां-बेटे नाले में गिरे, मॉं की मौत, दो पुलिस कर्मियों ने बेटे को बचाया

आगरा। कोठी मीना बाजार मैदान के पास सत्तो लाला फूड कोर्ट के निकट बुधवार की शाम बेकाबू कार ने एक स्कूटर में टक्कर मारी। स्कूटर सवार मां-बेटे नाले में गिर पड़े। बारिश हो रही थी। नाले में तेज बहाव था। युवक को दो पुलिस कर्मियों ने बचा लिया। उसकी मां बहकर राजनगर तक पहुंच गई। उसकी मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने हंगामा किया। मौके पर जाम लग गया। कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया था। पुलिस उसका पता लगा रही है।
घटना शाम करीब सवा चार बजे की है। नमक की मंडी कोलिहाई (शाहगंज) निवासी सुजेत अपनी मां साहिना को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहा था। बेकाबू कार ने स्कूटर में पीछे से टक्कर मारी। उस समय स्कूटर कोठी मीना बाजार नाले के पास था। मां-बेटे उछलकर नाले में गिरे। हादसा होते ही हल्ला मच गया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कार्यालय चंद कदम की दूरी पर है। सूचना पर उनका पेशकार हेमंत सिपाही मनीष के साथ दौड़कर मदद के लिए आया। मां-बेटे नाले में बह गए थे। दोनों पुलिस कर्मियों ने सुजेत को सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस कर्मियों ने साहिना को भी बचाने का प्रयास किया। बारिश के चलते नाले में तेज बहाव था। वे उन्हें नहीं पकड़ पाए। वे बहकर आगे तक चली गईं।
सूचना पर नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। राजनगर के पास साहिना को निकाला गया। तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर हालत में सुजेत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर के बाद सुजेत के पैर नाले की दीवार से टकराए थे। पैर की हड्डी टूट गई है। उसका इलाज चल रहा है।
कार चालक की पहचान में जुटी पुलिस
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि छानबीन में पुलिस को पता चला कि कार किसी रामकुमार के नाम है। उससे शाहगंज निवासी राधे मल्होत्रा ने ले ली थी। हादसे के समय कार कौन चला रहा था यह पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं राधे मल्होत्रा का कहना है कि वह कार बेच चुके हैं। उनके पास एग्रीमेंट है। एसीपी का कहना है कि पुलिस जांच में साफ हो जाएगा कि कार कौन चला रहा था।




