बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के तीसरी मंजिल पर बने रूफटॉप में लगी आग

- रिपोर्ट – आकाश भारद्वाज
आगरा। बुधवार सुबह कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के तीसरी मंजिल पर बने रूफटॉप में आग लग गई। आग लगने से दहशत फैल गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।
घटना सुबह 11 बजे की है। तीन मंजिला इमारत की छत पर बने रूफटॉप से लपटों के साथ धुआं निकलता देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को समय रहते काबू कर लिया। जिससे आग नीचे के हिस्से तक नहीं पहुंच सकी।
अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि किचन में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसने विकराल रूप ले लिया। रूफटॉफ से लपटें निकलती लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। आग और धुएं से किचन में मौजूद कर्मचारी फंस गए। जिन्हें समय रहते निकाल लिया गया।




