अश्लील हरकत से परेशान होकर युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में डौकी पुलिस ने दो आरोपी किये गिरफ्तार

- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा: डौकी थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती ने अश्लील हरकतों से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तरह शुरू कर दी । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ डौकी जय नारायण सिंह के मुताबिक डौकी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना डौकी में लिखित तहरीर दी कि उसकी ज्योति उसकी पुत्री के साथ गांव के ही तीन युवक आते-जाते समय अश्लील हरकत करते थे जिससे परेशान होकर उसने 21 जुलाई को कीटनाशक पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया ।
इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने पेतीखेड़ा अंडरपास के पास से दो आरोपियों धनपाल और अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




