केमिकल फैक्ट्री में धमाके से दो की मौत
• धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने अपनी दुकान के शटर बंद कर दिए
आगरा। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। किनारी बाजार के निकट स्थित नमक की मंडी में ढलाई की फैक्ट्री में धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने अपनी दुकान के शटर बंद कर दिए। दो कारीगरों की मौत हो गई। एक ही हालत गंभीर है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज होने के बाद धमाका हुआ है
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चांदी गलाते समय गैस की चपेट में आकर तीन कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दो की मौत हो गई। मृतकों के नाम रवि और आकाश हैं। दोनों ही आगरा के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एक गंभीर रूप से घायल है। इधर हादसे के बाद बाजार में भीड़ लग गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि शहर में पंद्रह दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है। 14 दिन पहले भी एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ 1.50 मिनट में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त पांच सौ से ज्यादा कर्मचारी अंदर थे। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। कर्मचारी भागकर बाहर आए।