चम्बल कमिश्नर सिंह ने जनसुनवाई में 13 लोगों की समस्याओं को सुना

• मुहम्मद इसरार – ब्यूरो चीफ मुरैना
मुरैना/मप्र। चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने 20 फरवरी, मंगलवार को चंबल भवन में 13 लोगों की समस्याओं को सुना। कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान कैलारस निवासी रामलखन कुशवाह एवं सरनाम कुशवाह ने सरपंच के विरूद्ध फर्जी रपटा निर्माण में लाखों की राशि का गबन किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार जौरा निवासी रामनाथ जाटव ने अपने स्वत्व भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन दिया।
अंबाह निवासी राजेन्द्र ने शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। बानमौर निवासी वीरेन्द्र ने नामांतरण पर आपत्ति दर्ज करते हुये नामांतरण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। मुरैना निवासी देवेन्द्र शर्मा ने बटांकन किये जाने के संबंध में, बहादुर सिंह ने शासकीय कर्मचारियों द्वारा किये गये कृत्य के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार बामौर निवासी रामस्वरूप ने शासकीय कागजात में किये गये असत्य व फर्जी इंद्राज को निरस्त करने संबंधी आवेदन दिया। कमिश्नर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से पढ़ा और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।




