*मेहनत लाई रंग, जीता ब्रॉन्ज मेडल एबीएसए ने किया सम्मानित*

• स्टेट लेवल पर मेडल जीत बढ़ाया विद्यालय का मान
• सुनील गुप्ता – ब्यूरो चीफ एटा
अलीगंज/एटा। विकासखंड अलीगंज के गांव जाजलपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय दीप्ति पुत्री सरवन राज स्तर पर कुश्ती खेल कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लाई है। इसके जितने पर एबीएसए सुरेंद्र कुमार अहिरवार एवं उनके स्टाफ द्वारा छात्र को कार्यालय पर बुलाकर पुष्प गुच्छ एव उपहार भेटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें दीप्ति के पिता सरवन सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं जहां दीप्ति के लिए खेल के लिए सुख सुविधाओं का अभाव था लेकिन विद्यालय के अध्यापक प्रवीण कुमार यादव के द्वारा छात्र की प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय प्रांगण में कुश्ती के लिए प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद दीप्ति लगातार कुश्ती में विजई होती चली गई।
अध्यापक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि दीप्ति 45 किलो वर्ग में राज्य स्तर पर खेल कर ब्रोंज मेडल लाई है जिसमें हमें अपने विद्यालय की छात्रा पर गर्व है दीप्ति पहले ने ब्लॉक स्तर तहसील स्तर जनपद एवं मंडल स्तर पर कुश्ती में विजई हुई है इसके बाद मंडल से ही राज्य स्तर पर खेलने के लिए भेजा गया जहां उसने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
एबीएससी सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक छोटे से गांव में वह भी प्राथमिक विद्यालय की छात्रा स्टेट लेवल पर नाम रोशन किया है जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है जबकि इस छात्रा के लिए सुख सुविधा का घर में अभाव था लेकिन विद्यालय के अध्यापक की मेहनत के बाद आज स्टेट लेवल पर ब्रोंज जीत कर लाई है।
इस मौके पर सत्य प्रताप सिंह, शिव गौरव दीक्षित, सत्यव्रत दीक्षित, शुभम गुप्ता, अशोक यादव, उषा देवी, अवनीश तोमर, आकाश दीक्षित, सुधीर वर्मा प्रवेश यादव, रामकुमार, मुरारी आदि लोग मौजूद रहे।




