अलीगढ इगलास बिजली बिल जमा करने आये व्यक्ति को ट्रक ने कुचला
इगलास/अलीगढ़। कोतवाली इगलास के बिजली बिलों में छूट पर बिल जमा किये जा रहें है के तहत निहाल सिंह पुत्र जगदीश उम्र 58वर्ष निवासी भरतपुर थाना कोतवाली इगलास पर विद्युत विभाग का करीव 35हजार रूपया बकाया था छूट के चलते आज वह बिल जमा करने के लिये इगलास बिजलीघर आये थे जैसे ही वह बिजलीघर के सामने रोड पर पहुचे तभी तेज गति, लापरवाही से मथुरा की तरफ से अलीगढ की तरफ जा रहें ट्रक ने टक्कर मारदी जिससे निहाल सिंह सडक पर गिर गया ट्रक चालक ट्रक को ऊपर चढ़ाते हुऐ मौक़े से भाग गया जिसकी सूचना इंस्पेक्टर इगलास सुरेंद्र कुमार पाण्डेय को दी गईं l
सूचना पर तत्काल पहुंचेकोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ घायल को तुरंत सी एच सी इगलास पहुंचाया जहाँ सेघायल को गंभीर हालत में जिला हस्पताल रेफर कर दिया है वही पुलिस ने मौक़े से भाग रहें ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया है l कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया क़ि तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी l