IMG_20241029_224751
दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

JEE मेन 2024 सत्र 1 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई गई

IMG-20241014-WA0548


नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2024 सत्र 1 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। आवेदन सुधार विंडो 6 से 8 दिसंबर तक खुली रहेगी। जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा जबकि रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

एनटीए की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पहले आवेदन ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 01.11.2023 https://jeemain.nta.ac.in/ पर जारी है। एनटीए के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) – 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

1733106867918
1733106788090
1733106752894
1733106720485

आपको बता दें कि जेईई मेन 2024 इस साल दो राउंड में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में होगा। दोनों सत्र में बेस्ट अंक को स्टूडेंट्स कंसीडर करा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एनटीए की तरफ से जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा शहरों के बारे में सूचित किया जाएगा। जेईई मेन 2024 के लिए आवेदन 1 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ था ।

जेईई मेन की परीक्षा में 2.5 लाख रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल होने वालों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित अन्य संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, जेईई मेन में सफल होने वालों को आईआईटी छोड़कर एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। साथ ही इसी स्कोर के आधार पर कई राज्य भी अपने यहां के बीटेक कॉलेजों में प्रवेश देते हैं।

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button