आगरा के चार डॉक्टरों को दिल्ली में आईएमए पुरस्कार
November 20, 2023Jilanazar
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉक्टर पिता-पुत्री डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आगरा के ही एसएन मेडिकल कमलेज के डॉ. प्रभात अग्रवाल और डॉ. रूचिका गर्ग को भी यह सम्मान प्रदान किया गया है।
18 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए हाउस, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में आगरा के ख्याति प्राप्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉक्टर दीदी के नाम से लोकप्रिय डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, एसएन मेडिकल कमलेज के डॉ. प्रभात अग्रवाल और डॉ. रूचिका गर्ग को चिकित्सा शिक्षा में दीर्घकालिक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जे नायक की उपस्थिति में आईएमए सीजीपी की मानद उपाधि प्रोफेसरशिप प्रदान की गई।
गौरतलब है कि आईएमए की ओर से आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान समारोह है। यह उपाधि अनुसंधान, नवाचार, शिक्षण में उत्कृष्ट उपलब्धियों और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा के आधार पर दी जाती है। दिल्ली में जब चारों ही चिकित्सकों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया तब देश के कई हिस्सों से आए आईएमए के सदस्य चिकित्सक एवं अतिथिगण उपस्थित थे। देश भर से कुल 40 लोगों को सम्मानित किया गया था, जिसमें से चार चिकित्सक आगरा के रहे।
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. रूचिका गर्ग और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को आईएमए राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता सम्मान