IMG_20241029_224751
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

हाईकोर्ट से मिली बांके बिहारी कॉरिडोर को मंजूरी, 5 एकड़ में बनाया जाएगा कॉरिडोर

IMG-20241014-WA0548

कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाने के आदेश
November 20, 2023Jilanazar
मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाने का भी आदेश दिया है। सोमवार को चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने यह फैसला सुनाया। हालांकि हाईकोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन 260.50 करोड रुपए का कॉरिडोर बनाने में उपयोग करने की सरकार को अनुमति नहीं दी है।

1733106867918
1733106788090
1733106752894
1733106720485

एक साल पहले समाजसेवी अनंत शर्मा, मधु मंगलदास और कुछ अन्य लोगों की तरफ से जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि आम दिनों में मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 40 से 50 हजार होती है लेकिन शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन यह संख्या डेढ़ से ढाई लाख तक पहुंच जाती है। मंदिर तक पहुंचने की सड़क बहुत संकरी और भीड़भाड़ वाली हैं। इससे आवाजाही में काफी परेशानी होती है। संकरी गलियों में अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे स्थिति और खराब हो गई है। अक्सर भगदड़ जैसी स्थिति रहती है। इसमें कुछ लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।

याचिका पर सुनवाई चल रही थी। आठ नवंबर को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। सोमवार को फैसला सुना दिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद इन गलियों में दोबारा अतिक्रमण न हो और मंदिर के मार्गों पर कोई बाधा न पहुंचे। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा। इस केस में 31 जनवरी 2024 को अगली सुनवाई होगी।

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button