IMG_20241003_075233
उत्तर प्रदेशदुःखद हादसाब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लखनऊ: हजरतगंज की केनरा बैंक में भीषण आग, बिल्डिंग से कूदे कर्मचारी; 50 अंदर फंसे

IMG_20240918_162614



November 20, 2023jilanazar
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.

अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी कर रही है.

जिस केनरा बैंक की ब्रांच में यह आग लगी है, वो नवल किशोर रोड पर है. मौके पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. वहीं बैंक के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आ रही है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. करीब 50 लोग बैंक के अंदर फंसे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के सामने आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू करना एक चुनौती है. टीम बिल्डिंग का शीश तोड़कर लोगों को निकाल रही है.

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button