जैतपुर के अश्विनी श्रीवास्तव केन्द्र में बने संयुक्त सचिव, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाइयां

जैतपुर/आगरा । जनपद आगरा के विकास खण्ड जैतपुर के पारना गांव के अश्विनी श्रीवास्तव को केन्द्र में संयुक्त सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्रालय भारत सरकार में नियुक्ति मिली है।
लखनऊ में एडीआरएम रहे अश्विनी श्रीवास्तव वर्तमान में इंडियन रेलवे इस्टी ट्यूट ऑफ ट्रांस्पोर्ट मैनेजमेंट के अधिशाषी निदेशक के पद पर तैनात है। 1998 बैच के संघ लोक सेवा आयोग के आई आरटीएस अधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव की नियुक्ति पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने अश्विनी श्रीवास्तव की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहां कि ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़ने के लिए उनसे प्रेरित होंगी।
बधाई देने वालों में आईआरएस मुकेश सिंह राठौड, जेल अधीक्षक डॉ वीरेशराज शर्मा, सीताराम शर्मा, डॉ मदनगोपाल सिंह भदौरिया, राजबहादुर शर्मा, रामसेवक शर्मा, कृष्णराज सिंह राठौड, डॉ मनीष भारद्वाज, ठाकुर भरत सिंह, श्रीनिवास त्यागी, शैलेश गुप्ता, राजीव सिंह एडवोकेट, पंकेश भदौरिया, संजू तिवारी जितेन्द्र बरुआ, रिषी सिंह, कुलदीप भदौरिया, देवेन्द्र मिश्रा, विशाल जैन, आदि रहे।




