थाने की गोपनीय सूचनाओं को चोरी छिपे मीडिया कर्मियों को देने वाला मुख्य आरक्षी हुआ सस्पेंड

अलीगंज /एटा । विगत कुछ माह से थाना अलीगंज जनपद एटा की कई गोपनीय सूचनाएं अनाधिकृत रूप से मीडिया कर्मियों को प्राप्त हो रहीं थीं, जिसका संज्ञान लेकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना अलीगंज पर तैनात मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र कमार सागर द्वारा चोरी छिपे थाने की गोपनीय सूचनाओं को गलत तरीके से प्रचार प्रसार करने, थाने की गोपनीयता को भंग करने एवं क्षेत्रीय अपराधियों के सम्पर्क में रहकर अराजक तत्वों तथा सजातीय कर्मियों के साथ मिलकर जातिवाद को बढ़ावा देते हुए उक्त कर्मी द्वारा घोर अनुशासनहीनता, लापरवाही एवं पुलिस जैसे अनुशासित विभाग की छवि धूमिल किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र कुमार सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।




